शराब घोटाला – आबकारी अधिकारियों की बढ़ सकती है शामत लिए, तेज हुई पूछताछ। जल्द शुरू हो सकती है धरपकड़
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस काल में हुए 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में शामिल आबकारी विभाग के ADO स्तर और जिला स्तर के अधिकारियों की मुसीबत बढ़ सकती है।
अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा,अरुणपति त्रिपाठी अरविंद सिंह के शराब घोटाला सिंडीकेट का साथ देने वाले अधिकारियों की शामत आने वाली है।
सूत्रों के अनुसार EOW ने शराब घोटाले के दौरान तात्कालिक अबकारियों को पूछताछ के लिए रायपुर बुलाया था। इनमें रायपुर के अलावा।दूसरे जिले में पदस्थ अधिकारी भी शामिल थे।
ऐसे अधिकारियों की संख्या 15 बताई जा रही है। दिनभर पूछताछ के बाद अधिकारियों को वापस भेज दिया गया है।
इनमें से कई अधिकारियों से शुक्रवार को पूछताछ जारी रहेगी। वहीं।सूत्रों के अनुसार कभी में शराब घोटाले में शामिल आबकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी की सूचना आ सकती है।
बता दें की ऐसे अपयुक्त,
जिला आबकारी अधिकारी, ADO स्थल के ऐसे 19 अधिकारी हैं जिनका नाम शराब घोटाले में शामिल हैं। इनमें से सभी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त हैं, कई अधिकारी राजधानी में बैठ कर जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
इन अधिकारियों पर नकली होलोग्राम छपवाने से लेकर, अवैध शराब की बॉटलिंग, ट्रांसपोर्टिंग ,कैश कलेक्शन और उसका हवाला तक में शामिल होने के आरोप हैं।
Chhattisgrah Liquor Scam
anwar dhebar