नेताओं को महंगे पड़े कड़वे बोल! चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को भेजा नोटिस

Election Commission चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस के दो नेताओं के विवादित बयानों को लेकर कड़ा एक्शन लिया है. आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी नेता दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. EC ने 29 मार्च तक दोनों नेताओं से इस मामले में जवाब मांगा है.

Election Commission बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने चुनावी कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘दीदी (ममता बनर्जी) जब गोवा जाती हैं तो वह गोवा की बेटी हैं. त्रिपुरा जाती हैं तो कहती हैं कि वह त्रिपुरी की बेटी हैं. पहले उन्हें स्पष्ट करना चाहिए की वो किसकी बेटी हैं. अपने पिता की पहचान करें.’ बीजेपी नेता के इस बयान पर TMC भड़क गई. टीएमसी ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की और घोष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

Election Commission कांग्रेस नेता को भी भेजा नोटिस

Election Commission चुनाव आयोग ने कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को भी नोटिस भेजा है. उन्होंने हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विवादित पोस्ट किया था. सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्स किए गए फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?’ दरअसल बीजेपी ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उनके इस पोस्ट को इससे जोड़कर देखा जा रहा है.

You may have missed