राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक : 10 मिनट तक छह साल के मासूम को नोचते रहे, खोपड़ी खुल गई, शरीर में 200 से ज्यादा छेद

Dog Bite In Raipur: रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां दलदल सिवनी के आर्मी चौक के पास छह वर्ष के मासूम को तीन आवारा कुत्तों ने 10 मिनट तक नोच-नोच कर काटा, जिसके चलते उसके सिर में बड़े जख्म के साथ शरीर में करीब 200 से अधिक छेद हुए हैं। वहीं, पीठ का मांस भी कुत्ते नोच डाले हैं।
दोस्तों के संग खेल रहा था मासूम
Dog Bite In Raipur: दरअसल बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिसे देखकर दूसरे बच्चे पीड़ित मासूम के पिता के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
Dog Bite In Raipur:
दौड़ते हुए बच्चे का पिता जब मौके पर पहुंचा तो देखा कुत्ते लगातार बच्चे को नोच-नोचकर खा रहे थे। इस बीच उन्होंने बड़ी मुश्किल से कुत्तों के चंगुल से बच्चे को बचाया और अस्पताल ले गए।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश
Dog Bite In Raipur: इलाके के निवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पहले भी आवारा कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोग बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और जल्द से जल्द कुत्तों के आतंक से राहत पाने की मांग कर रहे हैं।
शहर में लगातार हो रही घटनाएं
- कुत्तों के काटने के मामले शहर में लगातार सामने आ रहे हैं। बीते महीने एक ऐसा ही मामला जोन-2 के सांई नगर क्षेत्र में हुआ था, जहां पर एक कुत्ते ने आठ वर्ष की अंजलि के ऊपर हमला कर दिया था।
- इस मामले में स्थानीय लोगों बताया था कि काटने वाले कुत्ते को निगम की टीम पहले उठाकर ले गई थी, बाद में उसी जगह लाकर छोड़ दी।
- कुछ दिनों तक कुत्ते की स्थिति ठीक थी, फिर उसने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है, जिसकी शिकायत भी निगम में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।