फ्लाइट में सरेआम ऐसी हरकत करने लगा कपल, पैसेंजर्स रह गए दंग, कहा- मेरी आंखों पर तो भरोसा नहीं हो रहा
Couple Romance On Flight हवाई जहाज यात्रा के दौरान यात्रियों को कुछ बुनियादी शिष्टाचार का पालन करना चाहिए और अपने आसपास बैठे लोगों को परेशान न करने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन, हाल ही में एक यात्री को विमान में एक जोड़े को रोमांस करते देखकर काफी अजीब लगा. उसने उन दोनों की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें वे एक-दूसरे से सट कर बैठे हुए दिख रहे थे. यात्री के मुताबिक, वो अज्ञात यात्री (जिनकी पहचान नहीं हो पाई) पूरी हवाई यात्रा के दौरान एक-दूसरे को गले लगाए हुए थे. एक्स यूजर FLEA ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “विमान में मेरा नजारा यही था. पूरी 4 घंटे की फ्लाइट ऐसे ही गुजरी.”
फ्लाइट में रोमांस करते दिखे कपल
वायरल होने वाले तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक कपल तीन सीटों वाली जगह में लेट गए और फिर लवी-डवी की तरह आपस में रोमांस करते हुए दिख रहे हैं. ऐसा मालूम पड़ रहा है कि फ्लाइट में कुछ सीटें खाली थीं, जिसकी वजह से उन्होंने खाली सीटों का फायदा उठाया. उनके जस्ट पीछे एक महिला कैप पहनकर सोती हुई नजर आईं. जब कपल के दाहिने तरफ एक यात्री ने कपल की कुछ तस्वीरें क्लिक कर लीं. अमूमन इतनी जगह बिजनेस क्लास में ही होता है, जहां कपल एक साथ लेट सकते हैं. फिलहाल, जैसे ही यह तस्वीर सामने आई, झट से वायरल हो गई.
Can't believe my view on the plane
It was like this the whole 4 hour flight. 😆😆 pic.twitter.com/ruz39rLzDm— FLEA 🇭🇹 (@babyibeenajoint) April 5, 2024
Couple Romance On Flight पोस्ट पर लोगों ने दी ढेर सारी प्रतिक्रिया
Couple Romance On Flight उनकी ये पोस्ट 21 मिलियन से अधिक बार देखी जा चुकी है और लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. ज्यादातर लोग इन तस्वीरों को देखकर हंसे और मजाकिया जवाबों के साथ मीम्स शेयर किए. हालांकि, कुछ लोगों ने सोचा कि ये कपल थोड़ा ज़्यादा ही रोमांस कर रहा था और उनका ये सार्वजनिक प्रदर्शन ठीक नहीं था. कुछ लोगों ने तो ये भी नोटिस किया कि उनके पीछे बैठी महिला ने भी अपने जूते उतार रखे हैं. कुछ लोगों ने पूछा, “फ्लाइट अटेंडेंट ने कुछ क्यों नहीं कहा?” एक दूसरे यूजर ने कहा, “ये तो बहुत प्यारा है लेकिन मुझे हवाई जहाज में इतनी घबराहट होती है कि सीटबेल्ट हर वक्त लगी रहनी चाहिए.”