छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक इंद्र साव का एक्सीडेंट, कार ट्रक से टकराई, परिवार समेत जा रहे थे प्रयागराज

Congress MLA Indra Sao Accident सोनभद्र, उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, विधायक इंद्र साव और उनके परिजनों की कार एक ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में विधायक इंद्र साव और उनके परिजन घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है। विधायक इंद्र साव सपरिवार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। यह हादसा यूपी के सोनभद्र जिले के बहमनी थाना क्षेत्र में हुआ।
बताया जा रहा है कि घटना रविवार सुबह 7 बजे की है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक इंद्र साव के अनुसार, उनके हाथ पर चोट आई है। वहीं उनके पीएसओं को गंभीर चोट आई है। उनकी पत्नी और ससुराल वालों को भी चोट आई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक आज अपनी कार से अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से प्रयागराज जाने के लिए निकले हुए थे।
