Chhattisgarh Weather Update : आज से तपेगा नौतपा, आग सी लगेगी गर्मी, आमजन को बरतनी होगी सावधानी
Chhattisgarh Weather Update रायपुरः- नौतपा 25 मई यानी शनिवार से प्रारंभ होगा। दो जून तक प्रचंड गर्मी पड़ेगी। दिन और रात के तापमान में वृद्धि दर्ज होगी। पारा अपनी चरम पर पहुंच सकता है। हीटवेव व लू चलने की आशंका है। आमजन को धूप से बचने विशेष सावधानी बरतनी होगी। एकदम जरूरी होने पर ही दिन में घर से निकलना उचित होगा।
मौसम वेधशाला रायपुर के विज्ञानी डा. एचपी चंद्रा के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून मालदीव के कुछ भाग और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान और निकोबार द्वीप, अंडमान सागर, और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग तक शुक्रवार को पहुंच गया। मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थिति बनी हई है। एक अवदाब मध्य बंगाल की खाड़ी में खेपूपारा से 730 किमी दक्षिण दक्षिण पश्चिम में, कनिं से 750 किमी दक्षिण में स्थित है।
Chhattisgarh Weather Update इसके लगातार उत्तर पूर्व में आगे बढ़ते हुए प्रबल होकर चक्रवात के रूप में 25 मई की रात्रि में बनने की संभावना है। इसके पुनः प्रबल होते हुए प्रबल चक्रवात में परिवर्तित होने की संभावना है। यह 26 मई को अर्ध रात्रि में पश्चिम बंगाल तट और बांग्लादेश तट के पास सागर द्वीप और खेपूपारा के पास पहुंच सकता है। शहर में इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन आसमान में उथल-पुथल देखने को मिल सकता है। फिलहाल शहर में लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं।
आज हल्की बूंदाबांदी का अनुमान
मौसम विभाग की मानें तो एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से छत्तीसगढ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। 25 मई को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज-चमक के अंधड़ चलने तथा वज्रपात का अनुमान है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। बिलासपुर में मामूली वृद्धि हो सकती है।.
Chhattisgarh Weather Update रात में भी बढ़ेगा पारा
Chhattisgarh Weather Update मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। हीट वेव और लू भी चलेगी। न्यायधानी में फिलहाल आसमान में हल्के बादल हैं लेकिन जल्द ही यह साफ और शुष्क रहेगा। जिले में लगभग दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। रात का पारा भी बढ़ेगा। उमस भी बढ़ती जाएगी। इस दौरान सभी को खास ध्यान रखने की एडवाइजरी जारी की गई है।