Chhattisgarh Weather Update : रायपुर में मौसम का मिजाज बदलने गर्मी से मिली राहत, आज भी हल्की बारिश के साथ अंधड़ की संभावना

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update : मौसम का मिजाज बदलने से छत्‍तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में छाए बादल व हल्की वर्षा के साथ ठंडी हवाओं के चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिली। इसके चलते ही बुधवार को रायपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम रहा। इसी प्रकार दुर्ग के भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम रहा।

Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ का रहा, एआरजी डोंगरगड़ का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि 10 मई के बाद फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा और तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी भी बढ़ेगी। बुधवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे,साथ ही ठंडी हवाएं भी चली। दोपहर में तेज धूप के साथ ही ठंडी हवाओं का प्रभाव रहा।

रायपुर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम व न्यूनतम दोनों ही सामान्य से 5 डिग्री कम रहे। इसी प्रकार दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री रहा। दुर्ग का अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से 7 डिग्री कम रहे। अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री और पेंड्रा का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री दर्ज किया गया।

Chhattisgarh Weather Update :

Chhattisgarh Weather Update : दरभा-बस्तर में 5 सेमी, जगदलपुर 4 सेमी, कटेकल्याण-गीदम- पाटन-अंतागड़ 3 सेमी, दुर्ग-गुरुर-लोहांडीगुड़ा 2 सेमी वर्षा हुआ। इसके साथ ही अन्य बहुत से क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। यह बन रहा सिस्टम मौसम विशेषज्ञों के अनुसार द्रोणिका व चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश के भी कुछ क्षेत्रों में गुरुवार को अंधड़ के साथ बारिश के आसार है। कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है,साथ ही अगले 48 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। अन्य क्षेत्रों में विशेष बदलाव नहीं होगा।

You may have missed