Chhattisgarh Politics : BJP नेता का वीडियो वायरल, सड़क पर लेटकर पुलिस कार्रवाई का विरोध, कांग्रेस ने जमकर साधा निशाना

Chhattisgarh Politics : बलरामपुर जिले के सोशल मीडिया ग्रुप में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो ने काफी हंगामा मचा दिया है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो बलरामपुर कोतवाली थाना के सामने मुख्य मार्ग का है जहां भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह सड़क पर लेटे हुए हैं।
Chhattisgarh Politics : यह वीडियो शुक्रवार की रात तकरीबन 12:00 से 12:30 बजे के बीच का है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू शराबी वाहन चालकों के खिलाफ धारा 185 के तहत कार्रवाई में लगे हुए थे। इसी दौरान पुलिस की टीम ने कुछ शराबियों को पकड़ लिया था और कार्रवाई कर रही थी। तभी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजित सिंह मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सड़क पर लेट गए।
भाजपा नेताओं की दबंगई का नया अध्याय!
बलरामपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने थाने के सामने जमीन पर लेटकर ऐसा तमाशा किया, मानो कानून-व्यवस्था उनकी जागीर हो। थाना प्रभारी को सरेआम धमकी दी – नशे में गाड़ी चला रहे लोगों को तुरंत छोड़ो, वरना दो दिन में तुम्हारी कुर्सी खिसकवा देंगे।
ये… pic.twitter.com/4WVZbwaza1
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 11, 2025
Chhattisgarh Politics : वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस मामले को शांत करने में लगी हुई और भाजपा जिला उपाध्यक्ष को उठाने में लगे हुए हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। बताया जा रहा है कि नेताजी खुद में नशे में थे उनके साथ अन्य लोग भी थे जो लगातार पुलिस को उकसाने में लगे थे और वीडियो बनाने के दौरान कार्रवाई के सम्बंध में पुलिस से आदेश भी मांगने लगे।
Chhattisgarh Politics :
वीडियो लगभग ढाई मिनिट का है, इसमें काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष का यह वीडियो उन्ही के किसी साथी ने बनाया है और अब यह जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इसे वीडियो पर छग के पूर्व सीएम ने ट्वीट किया है और भाजपा के सुसाशन वाली बात पर तंज कसा है।
