Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में जीत का दम भरेगी BJP, लोकसभा चुनाव से पहले इनको दी नई जिम्‍मेदारी

Lok Sabha Election 2024

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अभी से ही अपनी तैयारियों को धार देने में जुट गई है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पूर्व सांसदों और सांसदों को नई जिम्मेदारी दी है. लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए 11 लोकसभा सीटों पर समन्वयक और सह-समन्वयक बनाए गए हैं. नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है.

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 सांसद गुहाराम अजगल्ले, पूर्व सांसद रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री ननकी रामकुमार, पुन्नू लाल मोहले, रमशीला साहू, सांसद सुनील सोनी, प्रेम प्रकाश पांडे और मोहन मंडावी जैसे नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है.

यहां देखें समन्वयकों की लिस्ट-

भीमसेन अग्रवाल – सरगुजा
राजा रणविजय सिंह – रायगढ़
गुहाराम अजगल्ले – जांजगीर-चांपा
ननकी राम कंवर और रेणुका सिंह- कोरबा
पुन्नूलाल मोहले- बिलासपुर
अशोक शर्मा- राजनांदगांव
रमशीला साहू- दुर्ग
सुनील सोनी- रायपुर
चंद्र शेखर साहू और चुन्नीलाल साहू- महासमुंद
दिनेश कश्यप- बस्तर
प्रेम प्रकाश पाण्डेय और मोहन मंडावी- कांकेर

fallback

You may have missed