Chhattisgarh: कांग्रेस नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, बीच मोहल्ले में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम…..मचा हड़कंप
Congress Leader Shot Dead : नारायणपुर जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मार कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने बीच मोहल्ले में घुसकर विक्रम बैस को गोली मारने के बाद फरार हो गये। मोहल्ले में गोली चलने की आवाज सुनने के बाद क्षेत्र के लोग घरों से बाहर निकले। मौके पर विक्रम बैस की लहूलुकान लाश देखने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस हत्याकांड की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये है।
Congress Leader Shot Dead
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता विक्रम बैस नारायणपुर ब्लाॅक कांग्रेस के उपाध्यक्ष के साथ ही परिवहन संघ के सचिव थे। बताया जा रहा है कि आज रात विक्रम बैस बखरुपारा में मौजूद थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर बीच मोहल्ले में घुसकर विक्रम बैस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद फरार हो गये। मोहल्ले में गोली चलने की आवाज सुनने के बाद कालोनी के लोग बाहर निकले, तो उन्होने विक्रम बैस को लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरा देखा।
Congress Leader Shot Dead : बीच मोहल्ले में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या की जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता विक्रम बैस को तीन गोली लगी है। इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है, इसका अभी खुलासा नही हो सका है। पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।