Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल सस्ता, मेट्रो सर्वे, बढ़ा DA, साय सरकार के बजट में किसे क्या मिला

Chhattisgarh Budget 2025: रायपुर. 3 मार्च 2025… ये दिन छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बेहद खास है. सोमवार को प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार ने अपना बजट पेश किया. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया, जो पिछले साल से 12 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 घंटे 45 मिनट बजट भाषण दिया. सरकार ने हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं की है. जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल की कीमत में राज्य सरकार की तरफ से एक रूपये की कमी की गई. इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है.
Chhattisgarh Budget 2025:
सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया है. इतना ही नहीं रायपुर प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बजट से गुड गवर्नेंस स्थापित होगा. इसे विश्वास वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. टेक्नोलॉजी का विकास होगा, इंडस्ट्रियल ग्रोथ होगा, नई उद्योग नीति भी लॉन्च होगी.
एयरपोर्ट के लिए 40 करोड़
ओपी चौधरी ने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट के विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का किया गया है प्रावधान है. छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नए निकाय, नगर निगम हैं. इनके विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना है. इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
मिनी मेट्रो के लिए सर्वे
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बड़े शहरों के लिए मिनी मेट्रो का विकास हो रहा है. भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वे का काम शुरू होगा. इसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
Chhattisgarh Budget 2025: ओपी चौधरी ने कहा कि रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी. बजट में इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है. जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम, बैडमिंटन हॉल के लिए 5 करोड़ का प्रावधान है. 12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी. अब नर्सिंग कॉलेज की संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी.
दिव्यांगों के लिए बड़ा ऐलान
ओपी चौधरी ने कहा कि दिव्यागों के लिए विशेष स्कूल के लिए बजट में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 8 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान, पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाया गया है.
मोबाइल टावर योजना
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि दुनिया चौथी औद्योगिक क्रांति के मुहाने पर खड़ी है. मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना का शुभारंभ किया जाएगा. मोबाइल कनेक्टिविटी से गांव को जोड़ने का काम किया जाएगा. BGF माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा. स्वान के संचालन के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
Chhattisgarh Budget 2025: लागू होगी होमस्टे पॉलिसी
छत्तीसगढ़ के बजट में वित्त मंत्री ने पर्यटन और रोमांचकारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणा की है, विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय क्षेत्रों में. पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति का वास्तविक अनुभव देने के लिए सरकार ने होमस्टे पॉलिसी लागू की है. अब पर्यटक गांवों में रुककर स्थानीय परंपराओं को नजदीक से देख सकेंगे और वहां के पारंपरिक खानपान का आनंद ले सकेंगे. इस पहल से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय समुदायों को आर्थिक अवसर भी मिलेंगे.