CG Weather Update: सूर्यदेव अब दिखा रहे हैं तीखे तेवर, 40 के पास पहुंचा अधिकतम तापमान

CG Weather Update

CG Weather Update रायपुर। मौसमी तंत्र कमजोर होने से प्रदेश में अब मौसम का मिजाज बदल गया है और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी व उमस भी बढ़ने लगी है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।

इसी प्रकार प्रदेश भर में तिल्दा सर्वाधिक गर्म रहा, एआरजी तिल्दा का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है,इसके बाद तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

CG Weather Update

CG Weather Update अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से अब रायपुर सहित प्रदेश भर में गर्मी बढ़ने लगी है। दोपहर की चिलचिलाती धूप चुभनी शुरू हो गई है, हालांकि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। गर्मी के चलते विभिन्न क्षेत्रों में ठंडे पेय पदार्थों की दुकानें भी लग गई है और इनकी बिक्री भी लगातार बढ़ते जा रही है।

naidunia_image

CG Weather Update पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि अब मौसमी तंत्र कमजोर हो गया है और प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

You may have missed