CG Lok Sabha Election Phase 3: पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे वोटर को मृत बताकर मतदान से रोका, वोटर लिस्ट में नहीं था नाम
रायपुर। CG Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रायपुर सीट पर मतदान कल मतदान हुआ। इसी बीच रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल श्यामनगर मतदान केंद्र में अजीबो-गरीब मामला सामने आया। यहां मतदान केंद्र पर पहुंचे 42 वर्षीय सुधीर मंडोपे को वोटर लिस्ट में मृतक बताकर उसे वोट देने से मनाकर दिया गया।
वोटर ने खुद को बताया जिंदा, वोट डालने की अपील की
CG Lok Sabha Election सुधीर ने खुद को जिंदा बताते हुए वोट डालने की अपील की। लेकिन मतदान केंद्र अधिकारी ने सुधीर की बात नहीं सुनी और उसे वोट देने से मनाकर दिया गया।
CG Lok Sabha Election
CG Lok Sabha Election मतदान से रोके जाने पर नाराजगी जताते हुए सुधीर ने बताया कि इसी पोलिंग बूथ पर विधानसभा चुनाव में उसने वोट दिया था। इस प्रकार से सुधीर लोकसभा चुनाव में अपने मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव करने से वंचित हो गए।