सरकारी भवन का नकली होलोग्राम बनाने के काम में होता रहा उपयोग! एसीबी ने शराब घोटाले में की एक और गिरफ्तारी, जीएसटी भवन से जब्‍त किए अहम दस्तावेज

CG Liquor Scam: रायपुर। रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुए शराब घोटाला की जांच कर रही ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकली होलोग्राम सप्‍लाई का सबूत भी बरामद किया गया है।

एसीबी ईओडब्लू ने नकली होलोग्राम बनाने वाली कंपनी के छत्तीसगढ़ प्रमुख दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया है। प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्रा०लिमि० डुप्लीकेट होलोग्राम के परिवहन संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं ।

शासकीय भवन से बरामद की हार्ड ड्राइव

CG Liquor Scam:  पूछताछ के दौरान उपलब्ध जानकारी के आधार पर नवा रायपुर स्थित जी.एस.टी. भवन आफिस के भूतल कक्ष में होलोग्राम प्रिंटिंग के सेटअप से जुड़े हुए इंडस्ट्रीयल कम्प्यूटर के हार्ड ड्राइव को, जिसके माध्यम से डुप्लीकेट होलोग्राम के सीरियल नंबरों की छपाई की गई थी उसे विधिवत् वीडियोग्राफी कराकर जप्त किया गया है। सरकारी भवन से नकली होलोग्राम जब्त होने से ये भी सवाल उठते हैं कि क्या कांग्रेस शासन काल में नकली होलोग्राम बनाने के लिए क्या सरकारी भवन का उपयोग किया जाता था?

CG Liquor Scam: दिलीप पांडे ने पूछताछ में लिया तीनों का नाम

CG Liquor Scam: पूछताछ के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है कि सिण्डीकेट के मुख्य आरोपी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरूणपति त्रिपाठी के संलिप्तता में प्रिज्म होलोग्राफी के मालिक विधु गुप्ता द्वारा 2019 से 2022 के बीच तक फर्जी होलोग्राम छत्तीसगढ़ स्थित डिस्टलरियों को उपलब्ध कराये गये थे। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

You may have missed