CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में लागू होगी कृषक उन्नति योजना

रायपुर। CG Cabinet Meeting: नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में साय कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। सरकार ने प्रदेश में कृषक उन्नति योजना लागू करेगी। इससे किसानों को बड़ा लाभ होगा। वहीं कैबिनेट ने राजीव नगर आवास योजना का नाम बदलने का फैसला लिया है।

अब इस योजना को ‘अटल विहार योजना‘‘ के नाम से जाना जाएगा। इससे नियम व शर्ते पहले के जैसे ही रहेंगे। प्रदेश में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन, उपलब्ध संसाधनों के सर्वाेत्तम संभव उपयोग के लिए और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पृथक विभाग का गठन किया गया है।

CG Cabinet Meeting:  मंत्रिपरिषद की बैठक में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 26 मई 2020 को पारित आदेश के परिपालन में उपरोक्त दोनों अधिसूचनाओं को निरस्त करते हुए लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) की सम्मान निधि को फिर से प्रारंभ करने और बकाया राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

CG Cabinet Meeting:

CG Cabinet Meeting:  केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन किया गया है। इसी तर्ज पर राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ का नाम परिवर्तन कर राज्य नीति आयोग छत्तीसगढ़ करने का निर्णय लिया गया।

You may have missed