सरकारी स्कूल में छत का प्लास्टर गिरा, मच गई चीख पुकार, चलती क्लास में हुआ हादसा, 4 छात्राएं और 1 छात्र घायल
Ceiling fell in govt school जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के पुटपुरा गांव में सरकारी स्कूल में मंगलवार को चीख पुकार मच गई. सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से कुल पांच स्टूडेंट घायल हो गए हैं. यह हादसा दोपहर डेढ़ बजे हुआ जब स्कूल में पढ़ाई हो रही थी तबी स्कूल की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया. कुल चार छात्राएं और एक छात्र इस हादसे का शिकार हो गया. सभी विद्यार्थियों को चोटें आई है.
घायल छात्र छात्राओं को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Ceiling fell in govt school छत का प्लास्टर गिरने की घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई. चीख पुकार मचने के बाद फौरन स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और सभी शिक्षक क्लास की ओर दौड़े.
Ceiling fell in govt school
Ceiling fell in govt school घायल बच्चों को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया. छात्रा शिक्षा यादव के सिर और पैर में चोट आई है. बाकी अन्य पांच छात्र छात्राओं को भी चोट लगी है लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं.