पत्नी ने पूरी नहीं की ये डिमांड तो नशेड़ी बना कातिल, दो माह की मासूम का कत्ल कर भागा
Bihar Crime News: बिहार के बांका में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही दो साल की बच्ची की हत्या कर दी। एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति रात को शराब पीकर घर आया था। जिसने खाने में मीट की डिमांड की। पत्नी यह डिमांड पूरी नहीं कर सकी और डर के मारे घर से अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर निकल गई। वहीं, बच्ची घर में सो रही थी। सुबह आने पर महिला ने देखा कि बेटी मर चुकी है और पति फरार है। बाप ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को पति के खिलाफ शिकायत दी है। मामला जिले के कटोरिया थाने के अंतर्गत आते बनियाकूरा गांव का है। दिल दहला देने वाली घटना के बाद ग्रामीण भी सहमे हुए हैं।
नशे में धुत्त होकर आया और पिटाई करने लगा
Bihar Crime News: आरोपी पुझार टोला मोहल्ले का रहने वाला बबलू पुझार है। उसने अपनी बेटी शिवानी कुमारी की जान ले ली। बच्ची की मां रूबी देवी ने पुलिस को शिकायत दी है। रूबी देवी ने बताया कि वह शिवानी कुमारी और दो माह के बेटे के साथ सो रही थी। उसकी बेटी सोनी और रानी दादा के पास सो रही थी। बुधवार रात 10 बजे पति शराब के नशे में घर आया और खाने के लिए मीट की डिमांड की। उसने मांस नहीं होने की बात कही तो आरोपी उसको पीटने लगा। जिसके बाद वह डर गई और बच्चे को लेकर घर से निकल गई।
Bihar Crime News:
Bihar Crime News: सुबह लौटी तो देखा कि अभी शिवानी सो ही रही है। जिसके बाद उसने उठाने का प्रयास किया तो पता लगा कि उसकी मौत हो चुकी है। पति घर से फरार था। जिसके बाद अपने मायके गांव सलैया में घटनाक्रम के बारे में सूचना दी। जिसके बाद उसके घरवाले पहुंचे। बाद में महिला पिता और मां के साथ थाने आई और पुलिस को शिकायत दी। कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी और उसके परिजन फरार हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।