भिलाई में शातिर बदमाश की पीट-पीटकर हत्या, मोहल्ले के लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, दो दर्जन से ज्यादा लोग हिरासत में
Bhilai Crime News: भिलाई :छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक 22 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर की भीड़ ने लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच कर रही है.
Bhilai Crime News: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के शीतला पारा इलाके में रविवार रात को हुई इस घटना में कुछ लोगों ने एक अपराधी आशिक विश्वकर्मा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के खिलाफ थाने में 20 से अधिक केस दर्ज हैं. आरोपियों ने अपराधी को पुराने मामले के निपटारे के लिए बुलाया था.
Bhilai Crime News: थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि मृतक आशिक विश्वकर्मा हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में 20 से अधिक अपराध दर्ज थे. इस घटना की जांच में पता चला है कि शीतला पारा के निवासियों ने विश्वकर्मा को कुछ पुराने विवादों को निपटाने के लिए बुलाया था. इस दौरान लोगों ने उसे शराब पिलाई थी.
Bhilai Crime News:
इसके बाद करीब 25 से 30 लोगों ने आशिक विश्वकर्मा पर लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है.