जाको राखे साइयां, मार सके न कोय… बाइक सवार के ऊपर से गुजर गया सीमेंट मिक्सर ट्रक, फिर भी बच गई जान
Bhanupratappur Road Accident कांकेर। एक प्राचीन कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई दोहा। इसका मतलब है कि जिसके साथ भगवान होता है, उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला में सामने आया है, जहां एक शख्स के ऊपर से पूरी गाड़ी गुजर गई, लेकिन उस शख्स को खरोंच तक नहीं आई। गाड़ी के आगे बढ़ने के बाद वह शख्स आराम से खड़ा हो गया। यह घटना देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bhanupratappur Road Accident दरअसल, यह मामला 27 जून गुरुवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह घटना भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक की है। इस चौक पर ग्रीन सिग्नल के इंतजार में कई गाड़ियां खड़ी थी। वहां सीमेंट मिक्सर ट्रक भी ग्रीन सिग्नल के इंतजार में चौक पर खड़ा था। इसी बीच सिग्नल के ग्रीन होते ही गाड़ियां आगे की ओर बढ़ी। वहां सीमेंट मिक्सर ट्रक भी जैसे ही आगे की ओर बढ़ने लगा। इसी दौरान एक बाइक सवार भी मिक्सर ट्रक के आगे की ओर बढ़ने लगा।
Bhanupratappur Road Accident मिक्सर ट्रक का चालक बाइक सवार को देख नहीं पाया और गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। इस वजह से बाइक सवार मिक्सर ट्रक की चपेट में आ गया। और देखते ही देखते ही बाइक सवार के ऊपर से सीमेंट मिक्सर ट्रक गुजर गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में बाइक सवार की जान बच गई। उसे जरा सी खरोंच तक नहीं आई।
Bhanupratappur Road Accident
हालांकि इस घटना को देखने के बाद वहां मौजूद लोगों की मानो उनकी सांसें रुक गई। लोगों ने सोचा कि उसकी जान चली गई होगी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था। बाइक सवार पूरी तरह सुरक्षित था। बाइक सवार को पूरी तरह सुरक्षित देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए। घटना की पूरी वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।