VIDEO: बांग्लादेशी पर्यटकों की गुंडागर्दी! भारतीय लोगों पर किया हमला, जाफलोंग बॉर्डर पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल
Bangladeshi Tourists Pelted Stones At Indian सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बांग्लादेशी पर्यटक जाफलोंग के खुले बॉर्डर पर भारतीय पर्यटकों पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना बेहद शर्मनाक है और दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रभावित कर सकती है.
Bangladeshi Tourists Pelted Stones At Indian जाफलोंग बॉर्डर भारत और बांग्लादेश के बीच एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां दोनों देशों के लोग बिना वीजा के आ जा सकते हैं. इस घटना से पहले यहां का माहौल हमेशा दोस्ताना रहा है. लेकिन इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है.
Bangladeshi Tourists Pelted Stones At Indian
Bangladeshi Tourists Pelted Stones At Indian वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ बांग्लादेशी पर्यटक भारतीय पर्यटकों पर पत्थर फेंक रहे हैं और गालियां दे रहे हैं. भारतीय पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. इस घटना के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं है लेकिन इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है.
Bangladeshi tourists throwing stones at Indian tourists at India-Bangladesh Jaflong border
pic.twitter.com/mQAxUqIvdb— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 20, 2024