Balodabazar Violence: हिंसा में जली वाहनों का इतने दिनों के अंदर मिलेगा बीमा क्लेम, सरकार ने उठाए ये कदम
Balodabazar Violence: बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी हिंसा में क्षतिग्रस्त हुई वाहनों का बीमा क्लेम जल्द ही मिलेगा. इसके लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसके लिए परिवहन विभाग के सचिव एस प्रकाश ने रायपुर में बीमा कंपनियों के अफसरों की बैठक लेकर ज़रूरी निर्देश दिए. देर पर उन्होंने नाराजगी भी जताई. सचिव ने कहा कि बीमा क्लेम और क्लेम सेटलमेंट की कार्यवाही जितनी जल्द हो पूरी कर ली जाए. बता दें कि इस घटना में 240 वाहनों सरकारी और प्राइवेट वाहनों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था.
अफसरों को ये निर्देश दिए
Balodabazar Violence: बलौदाबाजार में हुई हिंसक घटना की चपेट में आई वाहनों के बीमा की राशि मिलनी शुरू हो गई है. अब तक करीब 10-12 लोगों को बीमा की राशि मिल चुकी है. अब भी 200 से ज्यादा वाहन मालिकों को इसका इंतज़ार है. सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने बीमा राशि की देरी पर नाराजगी जताई थी. इसके बाद अफसर भी हरकत में आए और इस मामले को पूरी तरह से जुटे हुए हैं. शुक्रवार को परिवहन विभाग के सचिव एस प्रकाश ने बीमा कम्पनी के अफसरों से कहा कि इस मामले में बिलकुल भी देर नहीं करना है. जितनी जल्दी हो सके पीड़ितों को बीमा क्लेम की राशि उपलब्ध कराएं.
Balodabazar Violence: इन प्रकरणों पर हुई चर्चा
Balodabazar Violence: आगजनी की घटना में फर्स्ट पार्टी बीमा कराए गए वाहनों की संख्या 56 है. थर्ड पार्टी बीमा कराए गए वाहनों की संख्या 92 और बिना बीमा कराए गए वाहनों की संख्या 92 है. प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक़ 240 वाहनों की क्षति हुई है. इन्हीं गाड़ियों का मुख्य रूप से ओडी बीमा क्लेम प्रकरणों पर विशेष रूप से चर्चा की गई. अफसरों ने बताया कि 12 ओडी बीमा क्लेम प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है. कलेक्टोरेट में हुई आगजनी की हिंसक घटना में 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.