Baglamukhi Mata Yagya: 11,000 किलो लाल मिर्च की आहुति, हजारों भक्तों में किसी को नहीं हुई खांसी! मां बगलामुखी के दिव्य धाम की खास है महिमा

Baglamukhi Mata Yagya: छत्तीसगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां धमतरी जिसे के एक गांव में 3 दिन का महायज्ञ आयोजित किया गया था. 3 दिन चलने वाले इस बगुलामुखी महायज्ञ का खबर हर किसी को हैरान कर रही है. दरअसल, इस महायज्ञ में आहुति देने के लिए 11 हजार किलो सूखी लाल मिर्ची का इस्तेमाल किया गया था. हैरानी की बात ये है कि वहां मौजूद एक भी भक्त को ना ही छींक आई और ना ही खांसी.

एमआईसी सदस्य रहे समीर अख्तर कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में हुए शामिल, लड़ेंगे चुनाव

सूखी लाल मिर्ची की आहुति

Baglamukhi Mata Yagya: धमतरी जिले के गांव जीजामगांव में आयोजित इस बगुलामुखी महायज्ञ में इस्तेमाल हुए 11 हजार किलो सूखी मिर्ची की चर्चा गांव के साथ- साथ  आसपास के इलाकों में पूरे दिन होती रही. आहुति देने के लिए इस्तेमाल हुई सूखी लाल मिर्ची वहां मौजूद भक्तों की समस्याओं को दूर करने के लिए की गई थी. इस महायज्ञ में नागा साधु और पीठाधीश्वर डॉ प्रेमा साईं महाराज भी मौजूद थे जिन्होंने इस महायज्ञ को कराने के साथ वहां पूजा-अर्चना भी की. महायज्ञ में भारी मात्रा में भीड़ उपस्थित थी, लेकिन वहां मौजूद किसी भी शक्स को सूखी लाल मिर्ची का झार तक नहीं लगी, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और यह महायज्ञ चर्चा में आ गई.

रंग ला रहा ऑपरेशन विश्वास: थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 100 पेटी शराब, 4 आरोपी गिरफ्तार

You may have missed