Armaan-Aashna Wedding : गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधे सिंगर अरमान मलिक, सामने आई कपल की वेडिंग तस्वीरें

Armaan Malik Aashna Shroff Wedding पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में यूट्यूबर और ब्लॉगर आशना श्रॉफ के साथ शादी कर ली है। कपल की शादी की पहली फोटो सामने आ गई है। इन फोटोज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों ही बहुत अच्छे लग रहे हैं।

Singer Armaan Malik Marries Aashna Shroff, Shares Dreamy Wedding Photos:  'Tu Hi Mera Ghar'
01 / 07

रिपोर्ट के अनुसार आशना अरमान मलिक से दो साल बड़ी है। कपल ने 2023 में लगाई कर ली थी। सगाई के बाद से ही फैंस कपल की शादी का इंतजार कर रहे थे। अब सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में ‘तू ही मेरा घर लिखा है।’

मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने रचाई शादी

02 / 07

मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने रचाई शादी

Armaan Malik Aashna Shroff Wedding बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने यूट्यूबर और ब्लॉगर आशना श्रॉफ से शादी रचा ली है। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के तरफ प्यारे से देखते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस इस तस्वीर को बहुत पसंद कर रहे हैं।

अरमान मलिक की दुल्हनिया

03 / 07

अरमान मलिक की दुल्हनिया

कपल की सगाई के बाद से फैंस कपल की शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड थे। अब कपल ने शादी रचा ली है। जिस कारण फैंस के बीच काफी खुशी है और सभी अरमान मलिक की दुल्हनिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आशना श्रॉफ का मैरिज एग्रीमेंट

04 / 07

आशना श्रॉफ का मैरिज एग्रीमेंट

Armaan Malik Aashna Shroff Wedding इन फोटो में दोनों की खुशी साफ दिखाई दे रही है। इस फोटो में ब्लॉगर आशना श्रॉफ मैरिज एग्रीमेंट पढ़ती नजर आ रही हैं। वहीं उनकी बातें सुनकर सिंगर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

शादी की रस्मों को निभाती नजर आई आशना श्रॉफ

05 / 07

शादी की रस्मों को निभाती नजर आई आशना श्रॉफ

इस फोटो में यूट्यूबर और ब्लॉगर आशना श्रॉफ शादी की रस्मों को निभाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं आशना श्रॉफ ने पिंक कलर की चूड़ियां पहनी हैं जो उनके हाथों पर बहुत प्यारी लग रही है।

वरमाला पहनाते हुए अरमान मलिक

06 / 07

वरमाला पहनाते हुए अरमान मलिक

इस फोटो में सिंगर अरमान मलिक खुशी से अपनी पत्नी आशना श्रॉफ को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सिंगर की खुशी साफ नजर आ रही है। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

कपल की ड्रीमी शादी

07 / 07

Armaan Malik Aashna Shroff Wedding कपल की ड्रीमी शादी

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने एकदम ड्रीमी अंदाज में शादी रचाई है। खुद सिंगर ने प्यारी-प्यारी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और फैंस को अपनी शादी की गुडन्यूज दी है।

You may have missed