CM मोहन यादव के काफिले के लिए सीधी में रोकी गई एंबुलेंस, कांग्रेस ने कहा-मानवता के लिए शर्मनाक घटना
Ambulance stopped in Sidhi : मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि सीधी जिलाधिकारी कार्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के काफिले के प्रवेश के दौरान पुलिस ने एक एंबुलेंस को रोक दिया. वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस को वास्तव में ‘‘एक मिनट से भी कम समय” के लिए रोका गया और पहले ही इस बात की पुष्टि कर ली गई कि इसमें कोई मरीज नहीं था तथा एंबुलेंस किसी भी आपात स्थिति के लिए नहीं जा रही थी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मानवता को शर्मसार किया:
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीधी कलेक्ट्रेट के सामने अपने काफिले के लिए एंबुलेंस को रोककर मानवता को शर्मसार किया गया।
मोहन यादव जी,
क्या आपमें मानवता नहीं है❓ pic.twitter.com/cWVDCPnkK2— MP Congress (@INCMP) March 20, 2024
नामांकन पत्र दाखिल करवाने गए थे सीएम
सीएम मोहन यादव, लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सीधी से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार राजेश मिश्रा के साथ जिलाधिकारी कार्यालय गये थे.
SP ने कहा कोई मरीज नहीं था
Ambulance stopped in Sidhi इस बारे में संपर्क करने पर सीधी के पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने कहा कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था. SP ने कहा ‘‘ एंबुलेंस किसी चिकित्सीय आपात स्थिति के लिए नहीं जा रही थी. हमने यह स्पष्ट कर दिया है. अगर एंबुलेंस में कोई मरीज होता तो कोई भी उसे नहीं रोकता. वाहन को एक मिनट से भी कम समय के लिए रोका गया था.”
मध्य प्रदेश में पहले चरण के तहत सीधी समेत 6 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seat) पर मतदान (Voting) 19 अप्रैल को होगा.