Ambikapur Road Accident :कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, हादसे के बाद मोटरसाइकिल में लगी आग
अंबिकापुर। Ambikapur Road Accident : जिला मुख्यालय सूरजपुर में शनिवार देर रात कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई। जब तक आग बुझाया जाता मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल चुका था। हादसा अंबिकापुर-सूरजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज गति के कारण हुआ।
Ambikapur Road Accident : शनिवार देर रात पल्सर मोटरसाइकिल में सवार दो युवक अंबिकापुर से सूरजपुर की ओर जा रहे थे। सूरजपुर के साधुराम सेवाराम कुंज के समीप सामने से आ रही कार से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर के बाद सिर के बल उछलकर गिरे एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल में आग लग गई। घायल को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
Ambikapur Road Accident :
Ambikapur Crime News : फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचते तक मोटरसाइकिल धू-धू कर जलता रहा। सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आवागमन भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया। आग पर काबू पाने के बाद आवागमन शुरू हो सका। दुर्घटना में मृत दोनों युवक कोरिया जिले के पटना क्षेत्र के बताए जा रहे है।पुलिस मृतकों के पहचान की कोशिश कर रही है।दुर्घटनाग्रस्त कार को घटनास्थल पर छोड़ चालक फरार हो गया। तेज गति को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।