वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस को ट्रक ने रौंदा, 7 लोगों की मौके पर मौत

Ambala Road Accident हरियाणा के अंबाला में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दिल्ली- जम्मू नेशनल हाईवे पर सुबह के समय एक मिनी बस और ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बस में मौजूद एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई, जिसे सुन स्थानीय लोग मिनी बस में मौजूद लोगों को बचाने के लिए भागे-भागे आए. लोगों के कराहने की आवाजें आ रही थीं. वहीं, स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे मशक्कत कर घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को कॉल कर हादसे की सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस

Ambala Road Accident जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

अंबाला में भीषण सड़क हादसा, वैष्णो देवी जा रही मिनी बस और ट्रक में टक्कर, 7 की मौत

जा रहे थे वैष्णो देवी

Ambala Road Accident यह मिनी बस हरियाणा के अंबाला से होते हुए माता वैष्णो देवी के दरबार जा रही थी. इस बस में करीब 27 लोग मौजूद थे. जैसे ही बस दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर पहुंची, उसकी टक्कर वहां से जा रहे एक ट्रक से हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह हादसा आज यानि 24 मई की सुबह हुआ है. जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे में मिनी बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

Ambala Road Accident मिनी बस के उड़े परखच्चे

मिनी बस का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. सड़क पर गाड़ी के शीशे बिखरे दिखाई दिए. घटनास्थल पर अपरातफरी का माहौल रहा. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी. ओवर स्पिड गाड़ी चलाने का मामला हो सकता है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. हादसे के बारे में मृतकों के घरवालों को सूचना भेज दी गई है. घरवाले अंबाला आ रहे हैं.

You may have missed