रायपुर में शाम तक संक्रमण के 121 मिले, CM हाउस क्वाटर से भी,लाखे नगर,आनंद नगर,टिकरापारा में मामले बढ़े, प्रदेश से 278

0

रायपुर।रायपुर। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 278 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2646 हो गई है। इनमें रायपुर से 121 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आज दो मौत की पुष्टि भी की गई है। जिससे प्रदेश में मौत का आंकड़ा 45 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को मिले 278 मामलों में रायपुर से 121, बिलासपुर से 50, दुर्ग से 49, राजनांदगांव से 18 से मिले।

बलौदाबाजार से 14, महासमुंद से 5, बेमेतरा कबीरधाम से 4-4, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, कोरिया, बस्तर और कांकेर से 2-2, रायगढ़, बालोद और सरगुजा से 1-1 संक्रमित व्यक्ति मिले हैं।

रायपुर से सोमवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 121 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि ये आंकड़ा रात तक 100 से ज्यादा पहुँचेगा। रायपुर से आज पंडरी, धरसीवा, आनंद नगर, अश्वनी नगर लाखे नगर, कुकुर बेड़ा, चौबे कॉलोनी पुरानी बस्ती से संक्रमण के मामले मिले।।

इसके अलावा टिकरापारा,चंगोराभाठा, गंजमंडी पंडरी, लाखे नगर, पुलिस लाइन, पुण्य निकेतन के पास सुंदर नगर, गांधी चौक गोपाल किराना स्टोर के पास से कई लोग संक्रमण की चपेट के आए। शाम तक आई रिपोर्ट में रॉयल अपार्टमेंट के पास लोधी पारा,बिरगांव से विंध्यवासिनी वार्ड नंबर 23, वार्ड नंबर 27, 30, और 28 से संक्रमण के मामले सामने आए।

वहीं सीएम हाउस क्वार्टर में भी व्यक्ति संक्रमित मिला है। रायपुर के वेंकटेश होटल के पास नयापारा, बैरन बाजार, लाखे नगर साईं मंदिर के पास, सिद्धार्थ चौक टिकरापारा, टिकरापारा बालाजी अस्पताल के पास, आदर्श नगर पुजारी पंप के पीछे, पचपेढ़ी नाका से संक्रमण के मामले मिले।

मौलाना अब्दुल वार्ड, मोमिनपारा बैंक ऑफ बड़ौदा तात्यापारा, राजीव आवास परिसर डीके अस्पताल के पीछे, शदाणी दरबार बीएसएफ कैंप आरंग, शिवानंद नगर से बड़ी संख्या।में संक्रमित लोग मिले।

एकता नगर टेमरी माना कैंप में संक्रमण का मामला सामने आया। कुछ इलाकों से मिली जानकारी के अनुसार लाखे नगर से 6,कुकुरबेड़ा से 13,अश्वनी नगर से 3,
टिकरापारा से 6,आनंद नगर 2 लोग संक्रमित मिले। पंडरी से 2, चौबे कॉलोनी से अलग अलग परिवार के 2 लोग संक्रमित मिले।

मुकुट नगर पानी टंकी के पास से दो, आरंग थाने से 8, आरंग कुसमुंडा से 1,आरंग नया रायपुर से मंदिर हसौद, आइटीबीपी कैंप से 3, मानसी हाइट राजेंद्र नगर, डीकेएस, भाठागांव चौक,सकरी, भाठागांव गांव गंगा स्टील के पीछे, आरंग में चाय ठेला का संचालक, बंजारी नगर केंद्रीय विद्यालय। पुरानी बस्ती महामाया पारा, होली क्रॉस स्कूल के पास।। बुद्ध विहार गौतम नगर, मानसी हाइट राजेंद्र नगर, राधा विहार कृष्णा नगर ,संतोषी नगर फाफाडीह चौक,धर्मनगर, गनोद से संक्रमण के मामले सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed