रूस से आए 11 छात्रों समेत प्रदेश भर से आज सुबह कोरोना संक्रमण के 57 मामले मिले
। रविवार सुबह से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर से 16 कोरबा कोरबा से 39 और रायगढ़ से दो लोग आज संक्रमित मिले हैं। रायपुर से मिले मामलों ने प्रशासन के सामने नई परेशानी खड़ी कर दी है। रायपुर में 16 में से संक्रमित मिले 11 सैंपल उन छात्रों से है के हैं जो पढ़ाई के लिए रसिया और किर्गिस्तान जैसे देशों में थे,विश्व भर में करुणा फैलने पर वह वापस छत्तीसगढ़ लौटे जिसके बाद छात्रों को अलग-अलग होटलों में पेड क्वारंटाइन में रखा गया, परेशानी वाली बात यह है कि छात्रों के 14 दिन क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद भी इनके सैंपल पॉजिटिव मिल रहे हैं। इससे प्रशासन के सामने नई परेशानी खड़ी कर दी है की आखिर कब तक लोगों को क्वारनटाइन करके रखा जाए। रायपुर से मिले अन्य संक्रमण के मामले में 3 स्वास्थ्य कर्मचारी है जबकि एक महिला और पुरुष दूसरे प्रदेश से आए हैं यह बताया जा रहा है रविवार रात तक संक्रमण का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।वहीं आपको बता दें कि राज्य के 500 से ज्यादा छात्र अभी भी रखिया और किर्गिस्तान जैसी जगहों में फंसे हुए हैं जो लगातार राज्य शासन से खुद को वापस बुलाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब विदेश से लौटे 11 छात्रों के संक्रमित मिलने के बाद देखना होगा कि छात्रों की वापसी भटकती है या राज्य शासन इस पर कोई सकारात्मक फैसला लेता है।