लॉक डाउन के आखिरी 3 दिन में 16 की मौत,संक्रमण के 491 नए मामले मिले। तीन मंत्री, एक पूर्व मंत्री और पिछली सरकार के लोगों की VIP कालोनी से मिले ढेरों मरीज, 150 से ज्यादा मोहल्ले कालोनी चपेट में,पूरे रायपुर की डिटेल यहां पढ़े

0

लोग सोच रहे थे लॉक डाउन में कम हुए केस

शंकर नगर,दलदल सिवनी की पॉश कालोनियों तक पंहुचा संक्रमण

राखी और ईद के दौरान रायपुर में कोरोना की सैंपलिंग और टैस्ट कम हो रहे थे जिसके कारण लोगों को लग रहा था कि लॉकडाउन के कारण रायपुर में कोरोना का संक्रमण कम हो गया है।
लेकिन ऐसा नहीं है पिछले 3 दिन की बात करें तो रायपुर में 491 से ज्यादा कोरोना
संक्रमित लोग मिले हैं।

इसमें से गुरुवार को 193, बुधवार को 142, और मंगलवार को
156 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मिले लोगों में डाक्टर, फोर्स, स्वस्थ्य कर्मचारी, गृहणियों के अलावा बड़े व्यापारी, सब्जी बेचने वाले, घरेलु काम करने वाली महिलाए,छात्र,ड्राइवर समेत कई वर्ग के लोग शामिल हैं। वही शंकर नगर चौपाटी से भी 4 संक्रमित मिले हैं।

3 दिनों में सबसे ज्यादा में संक्रमण का मामला रायपुर की सेंट्रल जेल से मिला है। रायपुर जेल से प्रहरी सहित बंदी मिलाकर 3 दिनों में 60 से ज्यादा लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

इसके अलावा पिछली सरकार में मुख्यमंत्री और मंत्री रहे लोगों के
निवास वाली कॉलोनी मौलश्री विहार से 15 से ज्यादा लोग मिले हैं। इन दिनों में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री
और विधायक के यहां से 4 सुरक्षा गार्ड संक्रमित मिले हैं।

इसके अलाला खाद्य मंत्री, खादी ग्रामोद्योग मंत्री के यहां से भी पुलिस जवान समेत अन्य कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री के यहां से 7 और पाजिटिव मिले हैं जिसके बाद से वहां से मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।

रायपुर में इलाकों की बात करें तो वीरभद्र नगर टिकरापारा, डंगनिया, सुर्या हाउस लोधी पारा, मोवा और बंजारी चौक में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए गए हैं । पंडरी में मोबाइल दुकान संचालन करने वाले बोरियाकला निवासी दो व्यापारी, राजीव नगर में सब्जी बेचने वाला
दांपत्ति संक्रमित मिला है। जबकि पंडरी कपड़ा मार्केट के व्यापारी भी संक्रमित पाए गए हैं।

गुरुवार की बात करें तो रायपुर के चौबे कॉलोनी कालरा नर्सिंग होम के पास से दो,
बंजारी चौक से 10, वीरभद्र कॉलोनी से 7, सूर्या हाउस लोधी पारा से 6, बीरगांव 7
लोग संक्रमित मिले हैं।

नर्मदा पारा से 4, रामनगर से 8, डंगनिया से 5, डॉल्फिन प्लाजा मोवा से 6, ब्राह्मण पारा से 4,
बैजनाथ पारा से 4, चौरसिया कॉलोनी से 3 संक्रमित मिले। कैंप माठ से 8, रेलवे कॉलोनी गुढ़ियारी से 3,रामनगर से दो, अशोका हाइट्स और अशोका रतन से 1-1 संक्रमित मिले हैं।

ग्रीन आर्किड दलदल सिवनी, अवनी ग्रीन, ग्रीन एवन्यू से 1-1 संक्रमित मिले हैं।
एक लक्ष्मी नगर से 3, शंकर नगर चौपाटी से 4, बंजारी चौक से 7,गंज मंडी रोड नहर पारा से 1,रामा रैसिडेंसी पुरैना, प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर 3 से संक्रमित मिले हैं।

दुर्गा मंदिर कुशालपुर, त्रीमूर्ति चौक शिवानंद नगर गोकुल नगर, गुढ़ियारी, अशोकनगर
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, न्यू शांति नगर, मेडिकल कॉलेज के पास, राम नगर कलिंग नगर से 8,
बैजनाथ पारा हनुमान मंदिर और धोबी गली समेत अन्य गलियों से 5 संक्रमित मिले हैं।
चौरसिया कॉलोनी, अमलतास वीआईपी रोड, सुंदर नगर अश्वनी नगर से लोग 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला है।

जबकि बुधवार को मंदिर से गैलेक्सी न्यू कॉलोनी रिंग रोड, सिद्धार्थ चौक टिकरापारा
महावीर नगर, गोपाल नगर, बैरन बाजार, घड़ी चौक शीतला मंदिर के पास, सुंदर नगर
चांगोरा भाटा, ग्रीन एवेन्यू दलदल सिवनी, पुलिस थाना दुबे कॉलोनी के पास, आयुष हॉस्पिटल, कृष्णा एडलैब के पास और गोल्डन टावर अम्लीडीह से संक्रमण का मामला सामने आया है।

टाटीबंध, हनुमान चौक कुशालपुर, माता गैरेज के पास, लोधी पारा चौक, श्रीनगर त्रिमूर्ति नगर,सी रोज अपार्टमेंट से 2-3 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। मंदिर हसौद मितान विहार, वीरभ्र्द नगर, ऐश्वर्या रैसीडेंसी, अर्जुन नगर, शीतला मंदिर सुंदर नगर,बैरन बाजार गोपाल नगर, महावीर नगर, मजदूर नगर से संक्रमण का मामला मिला है।

मंगलवार को रामेश्वर नगर भाठागांव,पराग हॉस्पिटल वाली गली फाफाडीह, दुर्गा नगर खमतराई,
टैगोर नगर, मारुति नगर, जेल और सत्यम विहार से कई संक्रमित मिले हैं।

रायपुर मारुति नगर महोबा बाजार, वीर शिवाजी नगर गांधी चौक, काली नगर, ओम स्टोर नयापारा के पास, देवेंद्र नगर सेक्टर 5 और 1, बीएसएफ बटालियन नेहरू न
गर, दलदल सिवनी, प्रोफेसर कॉलोनी, ग्रीन पैराडाइज राजीव नगर
और न्यू राजेंद्र से संक्रमण का मामला मिला है।

गायत्री नगर, पाटीदार भवन, मौलीश्री विहार, ग्रीन पैराडाइज, शुक्रवारी
बाजार, कुंदरा पारा, अग्रसेन चौक से 2, समता कालोनी, टैगोर नगर सिटी से 3. शंकर नगर चौपाटी से 4, शंकर नगर चौक से 2-2 संक्रमित मिले हैं।

मोवा, एकता नगर,भाठागांव ओमविहार, पहाड़ी चौक, सत्यम विहार कालोनी, गौरा-गौरी चौक
मोहबा बाजार, डंगनिया मार्केट राधा कृष्ण मंदिर के पास, काली नगर पंडरी से संक्रमित मिले हैं।
धनगर चौक टिकरापारा, दो तालाब मार्ग चौबे कालोनी, शितला मंदिर चंगोराभाठा से संक्रमण का 1-1 मामला सामने आया है।

प्रोफेसर कालोनी, कुशापुर, कालीबाडी़ हनुमान नगर, स्वामीनारायण मंदिर के पास देवेंद्र नगर,
शैलेंद्र नगर, हीरापुर, नेहरु नगर पुलिस लाइन, वसंत विहार से संक्रमण का मामला मिला है।

pwd कालोनी, माठ आईटीबीपी कैंप, छोटापार मस्जीद के पास, जेल, शदाणी दरबार से 7, मौलश्री विहार से 10 संक्रमित मिल चुके हैं। ग्रीन पैराडाइज वीआईपी रोड, न्यू राजेंद्र नगर, शु्क्रवारी बाजार, अग्रसेन चौक से संक्रमित मिले हैं। विकास विहार, जनता कालोनी, एकता नगर, शिवानंद नगर, मोवा, धर्म नगर से संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं।

3 दिनों में गुढ़ियारी, मोहबा बाजार, बिलासपुर जेल,बिलासपुर सिटी से 2, सरगुजा से 1 दुर्ग से 1 और देवेंद्र नगर निवासी युवक की मौत हो गई। परशुराम नगर रायपुर, राउरकेला में रहने वाले 1-1 व्यक्ति के अलावा रायपुर के फाफाडीह, मठपुरैना, गुढियारी के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जबकि राजनांदगांव, पिथौरा के पोटापारा और मालखरौद के जमगहन के व्यक्ति
की कोरोना से मौत हो गई।

491 NEW CORONA POSITIVE IN RAIPUR CHHATTISGARH MINISTER EX MINISTER GAURDS FOUND CORONA POSITIVE

फाइल फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed