पिकनिक मनाना पड़ा भारी… दो जुड़वा बहनों समेत 4 की नदी में डूबने से मौत, इलाके में पसरा मातम

4 People Died मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. उमरिया जिले में पिकनिक मनाने गए 4 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. इन चारों मृतकों में दो जुड़वा बहनें थीं. वहीं चारों के शव पानी के ऊपर तैरता देख वहां मौजूद लोगों में कोहराम मच गया. इस दौरान पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने चारों शवों को पानी से बाहर निकाल किया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

4 People Died यह घटना टिकरी टोला गांव के बाहरी इलाके की सोन नदी के पास की है. यहां शहडोल के रहने वाले 8 लोग पिकनिक मनाने के लिए 27 मार्च को आए थे. इन लोगों में 19 साल की दो जुड़वां बहनें भी थी. ये दोनों जुड़वां बहनें और इनके साथ दो पुरुष (उम्र 20 साल और उम्र 22 साल) सोन नदी के पास जा पहुंचे. ये चारों लोग पानी के अंदर चले गए थे लेकिन कुछ ही देर में इन चारों के शव पानी के ऊपर तैरते दिखाई देने लगे.

घटना स्थल पर मची चीख-पुकार

4 People Died मौके पर मौजूद जब दूसरों लोगों ने शवों को पानी के ऊपर तैरते देखा तो वहां चीख-पुकार मच गई. लोगों उन्हें बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और चारों शवों को नदी से बाहर निकाल लिया. फिलहाल मृतकों के साथ आए लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

4 People Died क्या बताया पुलिस ने?

वहीं, घुनघुटी पुलिस चौकी प्रभारी भूपेन्द्र पंत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये चारों लोग सोम नदी के पास पिकनिक मनाने आए थे. इस दौरान नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई. पुलिस को आशंका है कि ये लोग नहाते हुए गहरे पानी में चले गए होंगे, जहां इन्होंने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की होगी लेकिन इस दुखद हादसे में चारों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस की टीम ने चारों शवों को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

You may have missed