रायपुर से देर रात तक 39 नए मामले मिले, इन मोहल्ले से मिले संक्रमित लोग

2

रायपुर । रायपुर से शनिवार सुबह से देर रात तक कोरोना संक्रमण के 39 नए मामले मिले..इनमें एम्स, डूमर तालाब से व्यापारी, सेंट मैरी स्कूल के पास देवेंद्र नगर से डाक्टर और व्यापारी,दलदल सिवनी गृहणियां, आमानाका, सेक्टर 1 डीडी नगर गर्भवती महिला, चौबे कालोनी, टाटीबंद, खमतराई, लोटस वैल टाटीबंद के पास बैंक ऑफ ओवरसीज कर्मचारी, बोरियाकला अस्पतालकर्मी, मरोदा स्टेशन सांकरा पारा भिलाई, कुकुरबेड़ा, आईटीबीपी बटालियन, हीरापुर, टैगोर नगर बैंक ऑफ बरोदा के सामने ड्राई फ्रूट व्यापारी का कर्मचारी, से्क्टर 1 देवेंद्र नगर, आमानाका से हाकर, सिविल लाइन पुलिस कालोनी.गुरुनानक नगर श्याम नगर गुरुद्वारे के पीछे,विधानसभा थाना और वीरसारवकर नगर से पुलिस ड्राइवर और आरक्षक, मठपुरैना, होटल किंग्सवे, कोतवाली चौक,आईटीबी से 12, सिविल लाइन थाना से सब इंस्पेक्टर संक्रमित मिले हैं।।

छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूटा आज राज्य में 243 कोरोना संक्रमित मिले। राज्य अब तक 5246 संक्रमित मिले,
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई 1564, प्रदेश में अब तक 24 लोगों की हुई मौत। छत्तीसगढ़ में अब तक 3658 मरीज हुए स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में आज 146 मरीज स्वस्थ हुए
जिलेवार मरीजों की संख्या
बिलासपुर- 64
कांकेर- 45
रायपुर- 39
बीजापुर- 18
दुर्ग- 18
बस्तर- 11
जांजगीर- 11
नारायणपुर- 7
रायगढ़- 7
कोरिया- 6
सुकमा- 4
सरगुजा- 4
बेमेतरा- 3
कवर्धा- 3
कोण्डागांव- 3
दंतेवाड़ा- 3
धमतरी- 2
बलौदाबाजार- 2
जशपुर- 2
राजनांदगांव- 1
कोरबा- 1
बलरामपुर- 1
अन्य राज्य- 2

फाइल फ़ोटो

2 thoughts on “रायपुर से देर रात तक 39 नए मामले मिले, इन मोहल्ले से मिले संक्रमित लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed