रायपुर से एंटी करप्शन का सब इंस्पेक्टर, नाई, बैंक मैनेजर, कपड़ा शोरूम के मालिक समेत अलग-अलग वर्गों से 244 लोग संक्रमित मिले,अब डंगनिया, शंकर नगर भी चपेट में देखिए आप के मोहल्ले से कितने मिले

8

रायपुर में शुक्रवार को रिकार्ड तोड़ 244 कोरोना पाजिटिव मिले हैं।रायपुर के मंगलबाजार और भाठागांव के बाद अब रामकुंड और शद्दणी दरबार कोरोना का नया हॉट स्पाट बनकर उभरा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज मिले मामलों में श्रीशिवम कपड़ा शो रुम के मालिक, पुलिस विभाग के एडीजी उनके परिजन और कर्मचारी समेत सैलून संचालक, एंटी करप्शन का सब इंस्पेक्टर समेत सब्जी बेचने वाले कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। भाठागांव में महिला की मौत के बाद फैला संक्रमण अब कुशालपुर और टिकरापार पहुंच चुका है। यहां अंतिम क्रिया में लोगों का मुंडन करने वाला नई भी संक्रमित मिला है जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। वहीं रामकुंड में संक्रमित मिले 27 लोगों में से आधे से ज्यादा बाहर सड़क पर और गलियों में ठेले से सब्जी बेचने का काम करते थे। हॉट स्पाट मंगलबजार से आज से 29 से ज्यादा लोग संक्रमित

फाइल फोटो

मिले हैं पहले यहां से 83 लोग संक्रमित चुके हैं। रायपुर की बात करें तो आज शैलेंद्र नगर से 2, चंगोराभाठा से 2, टाटीबंद से 3, भाठागांव से 6, गुढ़ियारी से 2, कुशालपुर से 2, लभांडी से 2, माना बस्ती से 12, नवजीवन सोसायीटी से 4, कूल होम्स से 2, महवीर नगर से 1, मंगलबाजार से 29 से ज्यादा, डंगनिया से 11, देवेंद्र नगर से 2, फारेस्ट कालोनी, ईदगाह भाठा बस्ती, निगम बस्ती आमापारा से 9, संतोषी नगर से 2, शांती नगर से 4, शंकर नगर से 12, काली नगर से 4,

बैरनबाजार, श्रीराम लोटस वैली, मठपुरैना, तिल्दा से 4, EOW और एंटी करप्शन कार्यालय से 1, शिवानंद नगर गुढियारी से 2, सुरज नगर लभांडी से 5, ब्रम्हण पारा, अंवित चौक लोधईपारा, डूमरतराई, फिन्कस पोलट्री फार्म, उपभोक्त फोरम का कर्मचारी, छपोरा, राजातालाब निजी अस्पताल, वृंदावन कालोनी बीएसयूपी, शीतला चौक डंगनिया, कुम्हारी, अभनपुर, आरडीए कालोनी बोरिया खुर्द, खमतराई, रावणभाठा बंजारी नगर बीरगांव, पीजी गर्ल्स हास्टल एमसीएचआर, आर्दश नगर उड़िया बस्ती से 5 से ज्यादा,टिकरापार सिद्धार्थ चौक से 3, साई निकेतन पचपेड़ी नाका, प्रोफेसर कालोनी से 2,गोकुल नगर, ढेबर सिटी भाठागांव, आमानाका चौक गुरुद्वारे के पास, रिद्धी सिद्धी अमलीडीह, गोंदवारा, पहाडी चौक गुढ़ियारी, रावतपुरा कालोनी, न्यू शांती नगर, कांग्रेस भवन के पास, प्रयास हास्टल, निमोरा क्वारनटाइन सेंटर, खमतराई से 3, सुंदर नगर अश्वनी नगर और मैत्री नगर से अब तक 2 मामले मिले हैं।
देर रात स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार उपर बताई गई संख्या आज दोपहर तक बढ़ सकती है। आज मिले मामलों में एम्स के डाक्टर, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन बैंक कर्मचारी, सब इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य केंद्रों के वार्ड ब्वाय, निजी ड्राइवर, मारुति शोरूम का गार्ड, आईडीबीआई का ब्रांच मैनेजर, लगभग 12 छात्र 4 गर्भवति महिलाएं और 6 से ज्यादा गृहणियां, इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मचारी, गोयल अस्पताल की स्टाफ नर्स, टाइल दुकान संचालक, निजी डेंटल क्लीनिक कर्मचारी, कुम्हारी रिलायंस रिटेलर, 5 सरकारी,स्टाफ नर्स, आटो रिक्शा चालक, पेंटर और बिजली मिस्त्री शामिल हैं।

8 thoughts on “रायपुर से एंटी करप्शन का सब इंस्पेक्टर, नाई, बैंक मैनेजर, कपड़ा शोरूम के मालिक समेत अलग-अलग वर्गों से 244 लोग संक्रमित मिले,अब डंगनिया, शंकर नगर भी चपेट में देखिए आप के मोहल्ले से कितने मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed