दो नए रंगों में आई 2024 KTM 200 Duke, पहले से हो गई और ज्यादा स्टाइलिश, जानें पूरी डिटेल

2024 KTM 200 Duke : KTM मोटरसाइकिल 2024 KTM 200 Duke को दो नए रंगों में लेकर आई है। इनमें इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और नया डार्क गैल्वेनो रंग शामिल किया गया हैं। ये दोनों कलर ऑप्शन मौजूदा डार्क सिल्वर मेटालिक ट्रिम के साथ बेचे जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज रंग पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन इसमें पुराने मॉडल के सिल्वर पैनल के विपरीत सफेद टेल सेक्शन के साथ नए डिकल्स और ब्लैक फिनिश के बजाय टैंक पर गहरे नीले रंग की फिनिश है। इस बाइक की कीमत पहले के समान 1.97 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और इसका मुकाबला सुजुकी गिक्सर 250 और यामाहा MT 15 से है।

पावरट्रेन

PunjabKesari
2024 KTM 200 Duke :  2024 KTM 200 Duke में 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 24.67bhp की पावर और 19.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।

2024 KTM 200 Duke :  सस्पेंशन और ब्रेकिंग 

PunjabKesari
2024 KTM 200 Duke :  इसमें आगे USD फोर्क्स और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। वहीं ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा है।

You may have missed