देवेंद्र नगर और रामकुंड से कई मामले, श्रीशिवम,अस्पताल, माल और मिठाई दुकान के मालिक हुए संक्रमित, यहां पढ़े शनिवार को किस एरिया में मिले संक्रमण के 134 नए मामले
देवेंद्र के दो सेक्टर में मिले संक्रमित,अब व्यापारियों कर्मचारियों को चपेट में ले रहा संक्रमण
रायपुर से शनिवार देर रात तक संक्रमण के 134 मामले मिले। भाठागांव, मंगलबाजार के बाद अब रायपुर का रामकुंड नया हॉट स्पॉट बन गया है। इसके अलावा अब देवेंद्र नगर और रामनगर में बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। वहीं कपड़ा शो रूम में काम करने वाले कर्मचारियों के संक्रमित होने का सिलसिला भी थम नहीं रहा। रायपुर के समता कालोनी अस्पताल स्थित गोयल अस्पताल के डाक्टर समेत कई कर्मचारी, फाफाडीह स्थित मोती स्वीट्स के संचालक समेत कई लोग संक्रमित मिले।
वहीं कोरोना के राज्य नोडल अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के मीडिया कार्डिनेटर,विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। शनिवार को रायपुर के रामकुंड से संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां मिले मामलों की संख्या 60 के करीब पहुंच गई है। जबकि मंगलबाजार से भी 20 लोग संक्रमित मिले, अब तक यहां से 110 से ज्यादा लोग संक्रमित मिल चुके हैं।
संजय नगर गौसीया चौक और संजय नगर और मदानी चौक से 7, देवेंद्र नगर के सेक्टर 1,2 के 9 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। संजय़गुढ़ियारी से 5, रामनगर से 4, सलोनी से 3, बीरगांव से 2,तात्यापारा से 2 ,डूंडा एआईबी आफिस से 2,फाफाडीह मोती स्वीट से 4, आईटीबी कैंपस से 3, छछानपैरी से 2 लोग संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा फूल चौक, हिमालियन हाईट,हीरापुर, सद्दानी दरबार, चंगोराभाठा, नयापारा, सुंदर नगर के पास अश्वनी नगर का सैलून संचालक,संतोषी नगर,पीएचक्यू, टाटीबंद,समता कालोनी, दावड़ा कालोनी,छछानपैरी से 2, विध्यवासनी नगर,
लभांडी, वासुदेव पारा, उपरवारा, तिल्दा, सुरेंगा, देओरी, बीएसएफ कैंप, मोतीलाल नगर कोटा से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
इनमें मेडिकल कापंलेक्स फरीश्ता कांपलेक्स का व्यापारी, पंडरी कपड़ा व्यापारी,मैनेटो माल का कर्मचारी, रामनगर में अंडों का ठेला लगाने वाला, निमोरा सेंटर के कर्मचारी, आरक्षक, 3 गृहणियां,
रामकुंड से फेरीवाले और सब्जी वाले, अश्वनी नगर से नाई, सीएसईबी का डाटा एंट्री आपरेटर, श्रीशिवम के 2 कर्मचारी, 4 डाक्टर, नर्स समेत अलग-अलग वर्ग के लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
शनिवार को मिले नए मामलों के बाद रायपुर में एक्टीव केस की संख्या 1166 हो गई है। रायपुर
से अब तक 1988 केस सामने आ चुके हैं जिनमें 804 डिस्चार्ज हो चुके हैं।