रायपुर से 10 नए मरीज मिले, संक्रमित होने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों की संख्या हुई 5, घर-घर जाकर किया था काम,खतरा बढ़ा
रायपुर में आज सुबह से कोरोना संक्रमण के 10 नए मरीज मिले हैं।रायपुर में सिमरन सिटी से 1, पंडरी से 3, होटल बेबीलोन का कर्मचारी और उनके परिजन,बिरगांव, श्रीनगर और Dks में भर्ती 3 लोग संक्रमित मिले हैं। आज संक्रमित मिले लोगों में बिजली विभाग का फील्ड का कर्मचारी, डॉक्टर , गृहणी,सफाईकर्मी, दुकान कर्मचारी है। इनमें सबसे ज्यादा चिंता की बात है की आज फिर से बिजली विभाग कर्मचारी संक्रमित मिला है जिसे मिला कर अब तक दलदल सिवनी से बिजली विभाग के 5 कर्मचारी संक्रमित मिल चुके हैं। ये सभी 2 दिन पहले तक फील्ड में घूम कर काम कर रहे थे। इन्होंने बड़ी संख्या में दलदल सिवनी के घरों जाकर काम किया है। कर्मचारी खुद कह रहे हैं कि 1 साथी के संक्रमित मिलने के बाद वो लगातार अपनी जांच की मांग करते रहे। कालीबाड़ी टीबी सेंटर जाकर अपना टेस्ट करने की मांग करते रहे पर उन्हें भगा दिया गया। अब बड़ी संख्या में कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, अगर ऐसे में विभाग में और कॉलोनी में और लोग संक्रमित मिलेंगे तो इसके जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी होंगे।

